24 मंजिला इमारत से छलांग लगाई पेराशूट, नहीं खुला तो देखिए क्या हुआ !
स्वीडन में एक बहुत बड़ा हादसा टाला, जब कोई व्यक्ति 24 मंज़िल से छलांग लगता है और अकस्मात् उसका पैराशूट नहीं खुले! उस वक्त जिन लोगो ने इस दृश्य को देखा तो उनके होश उड़ गए ! स्वीडन के जम्पर के साथ बड़ा खौफनाक हादसा हुआ जम्पर ने एक आयोजन के दौरान 24 मंज़िल ऊपर मतलव 246 फुट ऊपर से छलांग लगाई थी ! छलांग लगाने से पहले पैराशूट को चेक कर लिया था लेकिन जब जम्पर ने छलांग लगाई तो कुछ देर बाद उसने अपना पैराशूट खोला तो वह नहीं खुला उसने बहुत कोशिश खोलने का लेकिन अंत तक नहीं ये खतरनाक हादसा स्वेडिश के आइलैंड ऑफ कुंगशॉलमेन में रविवार को हुआ. अंत में पैराशूट नहीं खुला तो वो कॉन्करि पर आ कर गिर गए लेकिन इतने लकी रहे चोट तो आया लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आया ! जंपर बहुत ही लकी रहे! स्विडिश न्यूजपेपर डेगन्स निहेतर के मुताबिक, गिरते ही उनको तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया डॉक्टर्स का कहना है की चोट तो बहुत है लेकिन वो अब खतरे से बहार है !