मुंबई में 31 वर्षीय कपड़ा विक्रेता के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला गया.

[Enter Post Title Here]


दुनिया की सबसे बड़ी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी  इस ब्रेन ट्यूमर को शनिवार को नायर अस्पताल में निकाला गया. इस ब्रेन ट्यूमर सर्जरी में  सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला गया.


                        मुंबई में 31 वर्षीय कपड़ा विक्रेता के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला गया.

 


शनिवार की सुबह  नायर अस्पताल में इलाज किया गया. कपड़ा विक्रेता उत्तर प्रदेश के संतलाल पाल को ब्रेन ट्यूमर सर्जरी को लेकर बहुत डरा हुआ था. लेकिन भारत के डॉक्टर्स ने उसे सफल बनाया!  डॉक्टर्स का दावा है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्रेन ब्रेन ट्यूमर सर्जरी है. इससे पहले जो ब्रेन सर्ज़री हुआ था उसका उसमे 1.4 किलो का ट्यूमर निकाला गया था वो भी सर्ज़री सफल हुई थी! ब्रेन ट्यूमर से उसका सर इतना बड़ा हो गया था कि ऐसा लगता था की इसके सर में दो सर हो! उत्तर प्रदेश के संतलाल पाल को ट्रीटमेंट के लिए मुंबई रेफर किया गया.

डॉ. त्रिमूत्री नंदकरणी ने बताया- ये ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था. शुरुआती दिनों में ट्रीटमेंट करने में काफी दिक्कतें आई. डॉक्टर ने बटाया की  6 महीने में उनका ट्यूमर बढ़ता चला गया और 1 किलो के करीब हो गया. दिन प्रति दिन उनका ट्यूमर बढ़ता जा थाहा था !  सबसे पहले उनके ब्रेन का CT स्कैन और MR स्कैन्स हुए. जिसके बाद हमने 14 फरवरी को ऑपरेशन करने का जोखिम उठाया. 

                    अंत मैं दुनिया की सबसे बड़ी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी  सफल राही

Comments

Popular posts from this blog

Hasin Jahan Wiki, Age, Spouse, Biography, Family, Husband and Affairs

अमुल कम्पनी भी प्रिया प्रकाश की आदाओ से बच नही पाई

मोबाइल के डिब्बे में निकला बर्तन धोने का साबुन और स्क्रब!