शादी के कार्ड पर छपवाया ''हमारी भूल, कमल का फूल'' सच जानिए !







सरकार से परेशान दूल्हे ने अपनी शादी का कार्ड कुछ अपने अंदाज में छपवाया!

यह शादी कार्ड आज के दिनों बहुत चर्चा में है ! यह न्यूज़ छतीशगढ की है ! यहाँ एक माध्यम वर्गी परिवार से राजकुमार नामक लड़के की शादी 26 फरवरी की थी !लेकिन जब लड़के ने शादी से पहले अपने कार्ड छपवाए !तो कुछ ऐसा लिखवा डाला की आज वो कार्ड सुर्खियों में है ! लड़के ने कार्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में लिख्बाये की " हमारी भूल कमल का फूल " राजकुमार एक पंचायत ऑपरेटर के पद पर काम करता है !





दो साल प्रदेश सरकार ने बजट की कमी बताते हुए पंचायत ऑपरेटरों की सेवा समाप्त कर दी. इससे परेशान युवक ने विरोध जताने के लिए ऐसा अनोखा कदम उठाया है.

राजकुमार की शादी कल (26 फरवरी को) थी. उसे उम्मीद है कि इस तरह विरोध जताने से शायद सरकार जाग जाए और उस जैसे हजारों युवकों के न्याय मिल सके! तो उसने अपने कार्ड पर मुख्य पेज पर अपना नाम और पत्नी के नाम के निच्चे एक ऐसा चीज़ दाल दिया की आज वो सुर्खियों में है ! जिस जिस लोगो ने वो कार्ड पड़ा वो अपनी हसी नहीं रोक पाए !

Comments

Popular posts from this blog

Hasin Jahan Wiki, Age, Spouse, Biography, Family, Husband and Affairs

अमुल कम्पनी भी प्रिया प्रकाश की आदाओ से बच नही पाई

मोबाइल के डिब्बे में निकला बर्तन धोने का साबुन और स्क्रब!