मोबाइल के डिब्बे में निकला बर्तन धोने का साबुन और स्क्रब!
मोबाइल के डिब्बे में निकला
बर्तन धोने का साबुन और स्क्रब!
असम के करीमगंज से एक और सनसनी खाबर समने आई जब मोबाइल के डिब्बे से निकला साबुन और स्क्रब बर्तन धोने का तो दुकानदार और कस्टमर दोनों देखते रहे गए !
जब दुकान में ही मोबाइल के डिब्बे में बर्तन धोने का सबुन और स्क्रब निकला. दुकानदार ने पहले ग्राहक को डेमो मोबाइल दिखाया फिर जब ग्राहक ने डेमो में सब कुछ देख लिया मोबाइल के बारे में तो उसका मोबाइल लेने का मन्न बन गया फिर दुकानदार ने ग्राहक को मोबाइल का दाम बताया तो ग्राहक लेने के लिए राज़ी हो गया !
इसके बाद जब पैसे देने की बारी आई मोबाइल का सील तोडा तो मोबाइल के डिब्बे से साबुन और स्क्रब निकला. इस घटना पर ग्राहक और दुकानदार हैरान रह गए. जब ये घटना सामने आयी तो दुकानदार ने नाम ना लेने के लिए कहा और बोलै की हम तो मोबाइल तो डीलरों से लेते है ! हम तो सील तोड़ कर तो नहीं देख सकते अंदर क्या है हम को क्या पता की इसके अंदर क्या है वैसे दरअसल बात ये है की ये कोई पहली घटना नहीं है जो असम के करीमगंज से सामने आई है ऐसी बहुत घटना हुई है लेकिन उनको आपसी तोर पर सुलझा लिया गया है
और दुकानदारों का यह भी कहना है की जिन मोबाइल डिब्बों के अंदर मोबाइल नहीं होता उनका आई.एम.ई.आई नंबर भी डुप्लिकेट होता है. यदि आप भी को सामान ऑनलाइन मांगते हो तो खोलते समाये उसका वीडियो जरूर बनाये जिससे आप के पास साबुत हो
Comments
Post a Comment