अमुल कम्पनी भी प्रिया प्रकाश की आदाओ से बच नही पाई
रातो रात आंखों की आदाओ से मशूर होने वाली मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश आज के दिनsocial media पर सुर्खियां मैं है /
भारत की बड़ी कंपनी में से एक अमुल कम्पनी भी प्रिया प्रकाश की आदाओ से बच नही पाई अमूल ने अब प्रिया प्रकाश पर कार्टून बनाया है जीस प्रकार वीडियो में प्रिया प्रकाश ने आंख और भौहें वाले अंदाज को फीचर किया है कार्टून भी प्रिया प्रकाश की तरह अमूल गर्ल बिल्कुल प्रिया प्रकाश की तरह ही आंख और भौह का इशारा करती नजर आ रही है / कंपनी ने टैग लाइन दी है 'Wink all, Wink all, Little star'. जिस तरह प्रिया प्रकाश ने स्कूल की पोशाक पहनी है विज्ञापन लड़की उसी तरह स्कूल यूनिफॉर्म पहनी है और हेयर स्टाइल भी उन्हीं की तरह
प्रिया प्रकाश का उम्र 18 है! यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। और इंस्ट्राग्राम पर उसके कुछ ही घंटों में चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं। साथ ही ट्विटर पर भी उसका नाम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है।
प्रिया प्रकाश की मुश्किलें भी बढ रही हैं हैदराबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उन पर मुस्लिम भावनाएं भड़कने का आरोप है
प्रिया प्रकाश संजय लीला भंसाली के साथ फ़िल्म करना चाहते हैं !
Comments
Post a Comment